

शुक्रवार को फंदे के सहारे कूड़ाघर में लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कूड़ाघर में लटका मिला युवक का शव
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फंदे के सहारे कूड़ाघर में लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है
मृतक के शरीर मे कई जगह चोट के निशान मिले है ,घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम, पुलिस जांच में जुटी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र मे फंदे के सहारे 21 वर्षीय युवक योगेश के आत्महत्या की तरह -तरह चर्चा हो रही है।
गले मे रस्सी के सहारे लटकती लाश
जानकारी के मुताबिक, मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी स्व0 श्यामबली राम के 21वर्षीय अविवाहित पुत्र योगेश राम की सिंहपुर चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक पेट्रोलपंप के समीप पश्चिमी सिवान में मंगई नदी के किनारे बने आरसीसी सेंटर (कूड़ाघर )में गले मे रस्सी के सहारे लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीण,किसान जब शौच के लिए निकले तो ग्रामीणों ने युवक के शव झूलता देख परिजनों को सूचना दी ,सूचना पर सभी ग्रामीण, परिजन नदी की तरफ दौड़े पड़े,मृतक के प्राइवेट पार्ट में सूजन व चोटों के निशान थे घटना की सूचना पाकर मेंहनगर थाना प्रभारी व सिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची गई , ग्रामीणों के अनुसार मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था।
Sawan 2025: असोथर का मोटे महादेव मंदिर, जहां आज भी गूंजती हैं महाभारत काल की अनसुनी कहानियाँ
परिजनों ने हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर रस्सी से शव को लटकाया गया है मृतक सिंहपुर बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था , पांच भाइयों में सबसे छोटा था ,मृतक की माता विद्या देवी का रो -रोकर बुरा हाल है।वही इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि रस्सी के सहारे लटकता युवक का शव मिला है, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है घटना का फॉरेंसिक टीम द्वारा सेंपल लिया गया है पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर सम्बन्धित थाने में प्राप्त कर ली गई है जांच के उपरान्त जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उचित कार्यवाही की जाएगी,