गोरखपुर: ताज पैलेस के पास बहते कचरे में हो रही नाले की ढलाई, ठेकेदार की मनमानी, नगर निगम मौन

गोरखपुर में ताज पैलेस के पास बहते कचरे में हो रही नाले की ढलाई का काम चल रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 June 2025, 8:45 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: महानगर के वार्ड संख्या 55 बंधू सिंह नगर में चल रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता उजागर हुई है। इलाहीबाग से तिवारीपुर जाने वाली सड़क के किनारे ताज पैलेस के पास बन रही नाली की ढलाई कचरे से भरे पानी में ही की जा रही है। नाले की सफाई किए बिना करीब दो फीट कचरे से भरे गंदे पानी में ही ठेकेदार द्वारा फर्श की ढलाई कराई जा रही है। बिना सफाई के सीधे सिमेंट, बालू और गिट्टी से मिक्स मटेरियल डालकर निर्माण कराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार इस मामले में स्थानीय नागरिकों और पूर्व पार्षद मोहम्मद अख्तर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार बिना गुणवत्ता का ख्याल रखे मनमाने तरीके से काम करवा रहा है, और इस पर नगर निगम के इंजीनियर चुप्पी साधे हुए हैं। मोहम्मद अख्तर ने आरोप लगाया कि ताज पैलेस के समीप जहां नाले की खुदाई हो चुकी है, वहां पानी और कचरे की निकासी किए बिना ही फर्श की ढलाई की जा रही है। इससे साफ है कि कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पूर्व पार्षद का कहना है कि जब तक नाले की फर्श पूरी तरह सूखेगी नहीं, उसकी मजबूती और टिकाऊपन संदिग्ध रहेगा। ऐसे निर्माण का भविष्य में कोई औचित्य नहीं रहेगा। यह कार्य केवल औपचारिकता के नाम पर किया जा रहा है, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार विकास कार्यों में तेजी तो ला रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर ठेकेदारों की मनमानी और लापरवाही से इन कार्यों की गुणवत्ता पर आंच आ रही है। ऐसे में नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर निर्माण कार्य की जांच करानी चाहिए, ताकि जनता की गाढ़ी कमाई से हो रहे विकास कार्य सही और टिकाऊ ढंग से पूरे हों।

Location : 

Published :