हिंदी
देवरिया के रुद्रपुर में चन्द्रमोहन मिश्रा ने अपने मित्र मनीष तिवारी पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला किया। मनीष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी
Deoria: देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में दोस्ती का रिश्ता अचानक खून की वारदात में बदल गया। एक मामूली झगड़े और गाली-गलौज के कारण चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू ने अपने मित्र मनीष तिवारी पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में घायल मनीष का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू को शुक्रवार को साधू बाबा कुटिया मंदिर के पास पीपल के पेड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाक्तल सिलबट्टा बरामद किया गया।यह वारदात का अहम सबूत बन गया।
थाना रुद्रपुर में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 25 दिसंबर 2025 को हुई। आरोपी और मृतक दोस्त मनीष तिवारी एक साथ शराब पी रहे थे। नशे में मनीष द्वारा गाली देने पर चन्द्रमोहन का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पास रखे सिलबट्टे से मनीष के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट के कारण मनीष का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस वारदात में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कल्याण सिंह सागर, दिनेश कुमार, कांस्टेबल राजेश यादव और कांस्टेबल अनिल सिंह यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान सख्ती के साथ जारी रहेगा।