

आजकल की युवा पीढ़ी पर रील बनाने का जुनून कुछ इस कदर है कि वायरल होने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार है, तो फिर जोखिम जान का ही क्यों ना हो। ताजा वायरल वीडियो में जहां युवक चलती ट्रैन के नीचे अपनी जान की बिना परवाह किये बिना लेट जाता हैं।
ट्रैन के नीचे लेटा युवक
Uttar Pradesh: आजकल की युवा पीढ़ी पर रील बनाने का जुनून कुछ इस कदर है कि वायरल होने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार है, तो फिर जोखिम जान का ही क्यों ना हो। ताजा वायरल वीडियो में जहां युवक चलती ट्रैन के नीचे अपनी जान की बिना परवाह किये बिना लेट जाता हैं।
इस वीडियो में युवक रील बनाने के चक्कर में चलती ट्रेन के नीचे लेट गया है, और दूसरा युवक वीडियो बना रहा है। रील बनाने के चक्कर में युवक यह भी भूल गये कि वह एक गुनाह कर रहे है और अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे है। दूसरा युवक भी इसको मना नहीं की कर रहा है, बल्कि ट्रेन आने पर लेटने के लिए बोलता नजर आ रहा है।
मौत का खेल: रील के चक्कर में चलती ट्रेन की नीचे युवक, वीडियो वायरल #viral #Reel #Train @Uppolice pic.twitter.com/6J6UmSLWiM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 8, 2025
सोचने वाली बात यह है, कि यही व्यक्ति इस तरह की रील बनाकर आखिर समाज में क्या मैसेज पहुंचाना चाहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो एक ट्रेंड बन गया है, कि कोई एक वीडियो बनाएं उसके बाद दर्जनों लड़के और लड़कियां उसी तरह का रील बनाने में लग जाते हैं। जबकि ऐसा करना जानलेवा साबित भी हो सकता है।
हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां की है और सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश की वीडियो बताई जा रही है।
फिलहाल पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा या फिर अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा इस मामले पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि यह वीडियो जहां की भी हो यह युवक समाज में गलत मैसेज पहुंचाने का काम कर रहे है और भारतीय रेलवे को एक मजाक की दृष्टि से देख रहे हैं। ऐसे युवकों के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए ताकि कोई भी युवा पीढ़ी इस तरह की हरकत ना कर सके तथा समाज में इस तरह का संदेश ना जाए।