Uttar Pradesh: गोरखपुर में लूट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले का खुलाशा किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की पड़ी पहेली सुलझा दी है। पुलिस ने न केवल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से लूटा माल बरामद किया है।

Gorakhpur: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले का खुलाशा किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  लूट की पड़ी पहेली सुलझा दी है। पुलिस ने न केवल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से लूटे गए 1900 रुपये नकद, एक एयर गन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

UP Crime: गोरखपुर में टप्पेबाजी का बड़ा खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पिपराइच और उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।

गोरखपुर: गोलाबाजार क्षेत्र में साढ़े तीन दशक बाद सरयू नदी ने बदला मार्ग, मल्लाह टोला पर संकट के बादल मंडराए

थाना पिपराइच पर दर्ज मुकदमा संख्या 681/2025, धारा 309(4), 352, 351(3) बीएनएस और बढ़ोतरी धारा 317(1) बीएनएस के तहत अभियुक्त विशाल कुमार, राज उर्फ राजकुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई, और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

घटना का विवरण

दिनांक 04 सितंबर 2025 को तीनों अभियुक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सामान लेने जा रहे पीड़ित को एयर गन दिखाकर डराया। उन्होंने पीड़ित से 3000 रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पिपराइच में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, पुत्र रामसुमेर, निवासी मोगलपुरा उर्फ महमुदाबाद, थाना पिपराइच, गोरखपुर।
राज उर्फ राजकुमार, पुत्र अशोक, निवासी जंगल सुभान अली बेलवा, थाना पिपराइच, गोरखपुर।
दीपक कुमार, पुत्र स्व. पप्पू, निवासी जंगल सुभान अली बेलवा, थाना पिपराइच, गोरखपुर के रूप में हुई है।

बरामद सामग्री

पुलिस ने आरोपियों से  लूटे गए 1900 रुपये नकद, एक एयर गन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल

इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक सुरेंद्र पाल, सोनालाल प्रजापति, हेड कांस्टेबल शाहिद खां, कांस्टेबल अंकित यादव और सोहन राजभर शामिल थे।

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की तत्परता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय जनता ने पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना की है।

Location :