UP News: एसएसपी गोरखपुर में सुनी गईं जनता की समस्याएं, दिए गए ये निर्देश

गोरखपुर के तहसील चौरीचौरा में आज तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 September 2025, 7:09 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:   जनपद गोरखपुर के तहसील चौरीचौरा में आज तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार जनता की शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किया गया, जिसमें पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया गया।

 क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  तहसील चौरीचौरा के सभागार में आयोजित इस समाधान दिवस में सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद, राजस्व संबंधी शिकायतें, पारिवारिक विवाद और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े थे। जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण अगले तहसील दिवस से पहले पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि जिन मामलों का निस्तारण संभव न हो, उनके कारणों को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए।

निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों का निष्पक्ष और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजस्व संबंधी मामलों में पारदर्शिता

उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज ने भी तहसील स्तर की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भूलेख और अन्य राजस्व संबंधी मामलों में पारदर्शिता बरती जाए। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से जुड़े आवेदनों का निस्तारण करने में सक्रिय भूमिका निभाई।

फरियादियों ने इस आयोजन की सराहना

यह तहसील दिवस गोरखपुर प्रशासन की जनता के प्रति जवाबदेही और त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। फरियादियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे सभी अधिकारियों की मौजूदगी से उनकी समस्याओं का समाधान आसान हुआ। शासन के निर्देशानुसार, गोरखपुर में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील दिवस आयोजित किया जाता है, ताकि जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हो सके।

Location :