Uttar Pradesh: अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल, समर्थकों को मिली बड़ी राहत

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 September 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को सदस्यता बहाली का आदेश जारी कर दिया।

बता दें कि हेट स्पीच केस में एमपी-एमएलए कोर्ट से 3 साल की सजा मिलने पर उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा को निरस्त कर राहत दी, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने काआदेश जारी किया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी राहत

अब्बास अंसारी ने इस फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को निरस्त कर दिया और उन्हें राहत दे दी। इसके बाद आज विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया।

बता दें कि अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से विधायक हैं। अब्बास अंसारी राजनीतिक और विवादित पृष्ठभूमि दोनों के लिए जाने जाते हैं। वह मऊ विधानसभा सीट से विधायक हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

हेट स्पीच मामले में एक एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। यह उनके लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि इससे उनका राजनीतिक करियर अधर में लटक गया था।

सियासी गलियारों में मची हलचल

अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाली की खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। यह फैसला सिर्फ एक कानूनी जीत नहीं है, बल्कि यह उनके राजनीतिक कद को भी मजबूत करेगा।

एक बार फिर, वे मऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि बन गए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अब्बास अंसारी इस जीत का फायदा उठाकर अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत कर पाएंगे।

Location :