Fatehpur News: सुजानपुर गांव में हटेगा अवैध कब्जा; जानें क्या होगा निमार्ण

सुजानपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद बच्चों के लिए खेल पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह गांव प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितैषी गांव के रूप में चयनित किया गया है। यहां पहले से ही डिजिटल सरकारी स्कूल संचालित है, जिससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा की सुविधा मिल रही है।

Fatehpur: फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद बच्चों के लिए खेल पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह गांव प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितैषी गांव के रूप में चयनित किया गया है। यहां पहले से ही डिजिटल सरकारी स्कूल संचालित है, जिससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा की सुविधा मिल रही है।

ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि खेल पार्क के लिए आवश्यक सामान मंगवा लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि महिला ग्राम प्रधान के रूप में उन्होंने गांव के विकास के लिए कदम उठाए और कब्जामुक्त कराई गई जमीन को जनहित में उपयोग करने का निर्णय लिया।

हेमलता पटेल ने बताया कि वर्तमान में गांव की करीब तीन से चार बीघा ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों का कब्जा है। इस संबंध में वे जिलाधिकारी से मिलकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने की मांग करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कब्जेदारों के खिलाफ शिकायत करने के बाद उनके विरुद्ध झूठी शिकायतें कराई गई थीं, लेकिन जांच में ये आरोप निराधार पाए गए।

ग्राम प्रधान का कहना है कि उनका उद्देश्य गांव में बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ खेल का माहौल उपलब्ध कराना है, ताकि वे खेल-कूद में भी आगे बढ़ सकें।

 

Location :