

फतेहपुर के खागा में आयोजित वार्षिक दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। अमृत सरोवर में पिलर के सहारे बने अखाड़े में दिनभर चले मुकाबलों में दूर-दराज से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
सिठीयानी गांव में दंगल
Fatehpur: फतेहपुर के खागा तहसील के असदुल्ला नगर सिठीयानी गांव में आयोजित वार्षिक दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। अमृत सरोवर में पिलर के सहारे बने अखाड़े में दिनभर चले मुकाबलों में दूर-दराज से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
दंगल के शुरुआती मुकाबलों में रायपुर भसरौल के महेंद्र ने प्रयागराज के मोहन को पराजित किया। टेवा कौशांबी के राजेश ने दिल्ली के टोनी पहलवान को मात दी। मेरठ के जाबिर ने जितेंद्र को हराया जबकि फिरोजाबाद के राहुल ने आगरा के मागने को शिकस्त दी। टेवा कौशांबी के अल्फेज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा के विष्णु को पटखनी दी।
फाइनल मुकाबला टेवा कौशांबी के राजेश और फिरोजाबाद के राहुल पासवान के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में राजेश ने राहुल को हराकर चांदी का गदा, मेडल और नकद पुरस्कार जीता।
खागा विधायक कृष्णा पासवान और ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने विजेता पहलवान को सम्मानित किया। दंगल देखने के लिए नरवा, पलिया, संग्रामपुर, टेसाही, नरोत्तमपुर, सेलरहा, मगरियापुर और नरैनी समेत कई गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
दंगल की व्यवस्था कमेटी अध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष देवेश सिंह हाडा, शिवनारायण मिश्रा, राहुल तोमर और बड़कऊ द्विवेदी ने संभाली। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और रोमांच का माहौल बना रहा।