

तालिबपुर गांव में सोमवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। गांव का 22 वर्षीय युवक रवि कुमार शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े युवक ने जोर-जोर से चिल्लाकर कहा कि उसे उसकी प्रेमिका से मिलवाया जाए और शादी कराई जाए।
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव में सोमवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। गांव का 22 वर्षीय युवक रवि कुमार शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
टावर पर चढ़े युवक ने जोर-जोर से चिल्लाकर कहा कि उसे उसकी प्रेमिका से मिलवाया जाए और शादी कराई जाए, नहीं तो वह टावर से कूदकर जान दे देगा। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
असनी चौकी प्रभारी रविकांत और थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने युवक को समझाने की कोशिश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी ने युवक को उसकी बात करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा।
पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर थाने भेजा। युवक के पिता रंजीत कुमार को भी चौकी प्रभारी अपनी बाइक पर बैठाकर थाने ले गए। थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग में यह कदम उठाया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और काफी देर तक हंगामा होता रहा।