

लोनीकटरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में आत्मदाह के प्रयास की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लोनीकटरा थाना
Barabanki: बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में आत्मदाह के प्रयास की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दो दिन पूर्व शुक्रवार रात लखनऊ जिले के थाना नगराम क्षेत्र के तमोरिया निवासी दीना (24) प्रेमिका के गांव पहुंचा था। आरोप है कि उसने वहां ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे दीना को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शनिवार शाम घायल के बड़े भाई राहुल ने लोनीकटरा थाना पहुंचकर प्रेमिका व उसके परिजनों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि राहुल की शिकायत के आधार पर दीना की प्रेमिका व उसके परिजनों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Beta feature