Fatehpur Protest: ऑनलाइन सत्यापन पोर्टल के विरोध में मरम्मतकर्ता एसोसिएशन का प्रदर्शन

प्रयागराज बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन की फतेहपुर शाखा ने सोमवार को वरिष्ठ निरीक्षक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। लाइसेंसधारी प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन सत्यापन पोर्टल को जनविरोधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया।

Fatehpur: फतेहपुर में प्रयागराज बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन की फतेहपुर शाखा ने सोमवार को वरिष्ठ निरीक्षक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। लाइसेंसधारी प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन सत्यापन पोर्टल को जनविरोधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया।

मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि यह व्यवस्था उपभोक्ताओं और लाइसेंसधारी मरम्मतकर्ताओं दोनों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने आशंका जताई कि ऑनलाइन प्रक्रिया से छोटे लाइसेंसधारी फर्मों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। साथ ही कांटी की ड्यूल रेंज और तौल क्षमता की जांच समाप्त हो जाएगी, जिससे इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाएगी।

एसोसिएशन ने वरिष्ठ निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तीन प्रमुख मांगें रखीं। इनमें पोर्टल को पारदर्शी बनाने, ऑफलाइन सत्यापन व्यवस्था जारी रखने और व्यापारियों व मरम्मतकर्ताओं के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाने की मांग शामिल है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो कार्य बहिष्कार अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

प्रदर्शन में कृष्ण कुमार गुप्ता, गंगा प्रसाद सविता, संतोष कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार अग्निहोत्री समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर प्रशासन से मांग पूरी करने की अपील की।

 

Location :