

जयपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की ट्रेन से उतरते समय गिरने से मौत हो गई। वे खजुराहो एक्सप्रेस से आए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। परिवार और चिकित्सा क्षेत्र इस हादसे से सदमे में हैं।
जयपुर रेलवे स्टेशन हादसा
Jaipur: जयपुर में सुबह एक दर्दनाक हादसे में उदयपुर के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर और निजी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके भाई को सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि डॉ. अनिल भारद्वाज खजुराहो एक्सप्रेस से जयपुर आए थे। सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे ट्रेन जयपुर स्टेशन पर पहुंची। नींद खुलते ही वे हड़बड़ाहट में अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए। इस घटना में उनका तुरंत ही निधन हो गया।
बताया गया कि डॉ. अनिल सुबह की भीड़ और ट्रेन की हलचल में हड़बड़ाहट में थे। ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ा और उनका पैर फिसल गया। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच का फासला हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
जीआरपी पुलिस ने डॉ. अनिल की पहचान उनके पर्स और मोबाइल से की। उनके पर्स में 60 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और एक आईफोन पाया गया। यह सभी सामग्री परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके भाई को सौंपा।
डॉ. अनिल भारद्वाज का बेटा वर्तमान में इंग्लैंड में रहता है। बताया गया है कि वह मंगलवार को उदयपुर पहुंचेंगे। परिवार और करीबी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। वरिष्ठ चिकित्सक के अचानक निधन से चिकित्सा क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
डॉ. अनिल भारद्वाज उदयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक थे और अपने निजी नर्सिंग होम के निदेशक भी थे। उन्होंने कई वर्षों तक चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दी और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य सुधार में योगदान किया। उनका जाना चिकित्सा जगत और उनके मरीजों के लिए बड़ा नुकसान है।
हादसे के बाद जीआरपी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने हादसे के कारणों और सुरक्षा उपायों पर रिपोर्ट तैयार की है।