प्रयागराज में फिर आवारा कुत्ते ने ली जान, इस बार बैंक मैनेजर का परिवार बर्बाद, कब जागेंगे जिम्मेदार लोग?

प्रयागराज में आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश में बाइक सवार बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर गिरते ही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। यह घटना शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या की भयावह तस्वीर पेश करती है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 September 2025, 8:51 AM IST
google-preferred

Prayagraj: देशभर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनसे होने वाले हादसे अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मुद्दे पर टिप्पणी के बाद एक बार फिर इस समस्या ने ताजा दर्दनाक घटना के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार 8 सितंबर को एक बैंक मैनेजर की जान सिर्फ इसलिए चली गई, क्योंकि एक आवारा कुत्ते ने उन्हें सड़क पर दौड़ा लिया।

उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों पर नया नियम, जानिए सरकार ने क्या किया आसान तरीका

कहां से लौट रहे थे बैंक मैनजेर?

मृतक की पहचान 38 वर्षीय अबरार अहमद के रूप में हुई है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वे प्रतिदिन की तरह सुबह अपनी पत्नी सोइलू को बस अड्डे छोड़ने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। सोइलू प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नूरुल्लाह रोड पर हुआ, जब अबरार बाइक चला रहे थे और एक आवारा कुत्ता अचानक उनकी ओर दौड़ पड़ा। घबराकर उन्होंने नियंत्रण खो दिया और बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का पिछला टायर उनके सिर पर चढ़ गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अबरार की मौके पर ही मौत हो गई।

Etawah Dog Attack: मासूम को जंगली कुत्तों ने बनाया शिकार, चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

पुलिस ने डंपर चालक को दबोचा

हादसे के तुरंत बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अबरार के घर शोक की लहर

परिजनों का कहना है कि अबरार का दो महीने पहले ही शाहजहांपुर से प्रयागराज ट्रांसफर हुआ था। इस घटना ने परिवार पर गहरा आघात डाला है। पूरे मोहल्ले और बैंक कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही और शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या पर नाराजगी जताई है। आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटने या डराने की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर गंभीर कार्रवाई करने में नाकाम रहा है।

Location :