Supreme Court: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर उच्चतम न्यायालय सख्त, नसबंदी के बाद भी सड़कों पर न छोड़ने के निर्देश
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई और नागरिक प्रशासन व स्थानीय निकायों को सख्त निर्देश जारी किए। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ ने कहा कि एनसीटी-दिल्ली, एमसीडी, एनडीएमसी और अन्य प्राधिकरण तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू करें, विशेषकर उन इलाकों में जहां खतरा अधिक है।