बिजनौर में दबंग ने युवक पर चलाई गोली, फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में दबंग युवक द्वारा तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जबकि फायरिंग जानलेवा थी। वीडियो सामने आने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 August 2025, 10:06 AM IST
google-preferred

Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दबंग युवक ने सरेआम तमंचे से एक युवक पर गोली चला दी। गोली चलाने की यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना के पीड़ित युवक मारुति ने चांदपुर पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मारुति का कहना है कि जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी, लेकिन चांदपुर पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ती कर दी। जबकि, उसने स्वयं पुलिस को फायरिंग का वीडियो दिखाया, जिसमें आरोपी युवक तमंचा लेकर साफ तौर पर फायरिंग करता नजर आ रहा है।

आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है

पीड़ित का आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद भी आरोपी युवक क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा है, जिससे उसकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है। मारुति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का है और पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने मामले को गंभीर धाराओं में दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो में दिखी साफ फायरिंग की घटना

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बिना किसी डर के तमंचा लहराते हुए फायरिंग करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों और मीडिया के बीच तेजी से फैल गया है। वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

चांदपुर क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामले की पुनः जांच की जा रही है और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर फायरिंग की पुष्टि होती है, तो आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय जनता में आक्रोश

घटना के बाद से इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई न की गई, तो कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर होगा। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Location : 
  • Bijnore

Published : 
  • 22 August 2025, 10:06 AM IST