हिंदी
जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना तिवारीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने एक शातिर और आपराधिक इतिहास वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Gorakhpur: जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना तिवारीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने एक शातिर और आपराधिक इतिहास वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार थाना तिवारीपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 04/2026, धारा 191(2), 191(3), 109(1), 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत वांछित अभियुक्त इरफानुल्लाह उर्फ नाटे पुत्र अनवारूल उर्फ शब्बुल, निवासी बख्तियार मोहल्ला भरपूरवा, थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने जान से मारने की नीयत से वादी के पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की थी।
गोरखपुर में सुलह से इनकार बना जान का खतरा: दिव्यांग युवक को धमकी, हुआ ये एक्शन
घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना तिवारीपुर में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करने वाले तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त इरफानुल्लाह उर्फ नाटे का आपराधिक इतिहास भी बेहद संगीन है। उसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम तथा उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत गंभीर मुकदमे दर्ज रह चुके हैं। वर्ष 2007 में थाना तिवारीपुर में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 631/2007, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा संख्या 788/2007 तथा यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा संख्या 790/2007 दर्ज किया गया था। ऐसे में पुलिस इस गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अहम मान रही है।
गोरखपुर: पल भर की देर होती तो चली जाती दो जानें, Dial-112 की फुर्ती ने टाल दी मौत
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीनानाथ पाण्डेय, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार यादव एवं कांस्टेबल आशुतोष कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।