हिंदी
जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। होटल में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पढिए पूरी खबर
होटल चोरी का खुलासा
गोरखपुर: जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। होटल में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई 15 जनवरी 2026 को की गई।
क्या है पूरी खबर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। उप निरीक्षक आशुतोष कुमार राय अपनी टीम के साथ थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 33/2026, धारा 305(ए) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों की तलाश में जुटे थे।
चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी दुधही जनपद कुशीनगर तथा अभियुक्ता यशस्वी सिंह पुत्री श्यामानंद सिंह, निवासी इंदिरानगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर (स्थायी पता सुभाष चौक थाना खड्डा जनपद कुशीनगर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 319(2) व 318(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
Mainpuri News: प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल, राजा का ताल निशाने पर; जानिए क्या है पूरा मामला
मोबाइल फोन और नकदी चोरी
घटना के संबंध में वादी द्वारा थाना रामगढ़ताल पर तहरीर दी गई थी कि 14 जनवरी 2026 की रात उनके होटल से मोबाइल फोन और नकदी चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों में ही आरोपियों को दबोच लिया।
महराजगंज में मानसिक रूप से बाधित महिला की मौत पर मानवाधिकार आयोग से शिकायत, लापरवाही का आरोप
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वे पूर्व में किसी अन्य आपराधिक घटना में तो शामिल नहीं रहे हैं।
इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों में भय का माहौल स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।