हिंदी
गोरखपुर- देवरिया फोरलेन पर कुछ देर पहले गौरी बाजार के डाकबंगला के समीप गोरखपुर से देवरिया के पास बस पलट गई, कुछ लोग मामूली चोंटे आई। घटना के वक्त 35 से अधिक लोग सवार थे।
सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस
Deoria: देवरिया जनपद के गोरखपुर- देवरिया फोरलेन पर कुछ देर पहले गौरी बाजार के डाकबंगला के समीप गोरखपुर से देवरिया के पास बस पलट गई, कुछ लोग मामूली चोंटे आई। घटना के वक्त 35 से अधिक लोग सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरी बाजार वन विभाग के सामने गोरखपुर डिपो बस पलट गई। घटना के समय जिसमें लगभग 35 लोग सवार थे। जिनमें 10 से 12 लोगों को गंभीर चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गौरी बाजार भेजा। सभी को मामूली उपचार के बाद छोड़ दिया।
वन विभाग के समीप कट होने के कारण वाहन मोड़ते है। जिससे आए दिन हादसे होते हैं। गौरीबाजार चौराहा पर बैरिकेडिंग लगी होने के वजह से काफी समस्या आती है।