Haridwar News: लक्सर-सुल्तानपुर को फोरलेन बाईपास की सौगात, विकास की दिशा में बड़ा कदम
लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में एनएच 334ए (खानपुर-हरिद्वार रोड) को फोरलेन में विस्तारित करने के प्रस्तावित संरेखण पर सहमति बनी।