गोरखपुर: पुलिस ने शातिर अपराधियों को दबोचा, लाखों का माल बरामद

गोरखपुर में पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लाखों रुपये के गहने और घर कीमती सामान बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में सुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।

Gorakhpur: चोरी और नकबजनी की बढ़ती घटनाओं ने शहर में दहशत मचा रखी थी। पुलिस की सतर्कता और विशेष अभियान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। 14 जनवरी की सुबह थाना सिकरीगंज पुलिस ने बनकटी अंडरपास के पास दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया। यह जिले में लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तारी और अभियुक्तों का विवरण

थानाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक बालगोविन्द सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह यादव और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र वर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमन दूबे (20 वर्ष) और बृजेश शर्मा (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी जुलाई में एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर चुके थे।

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर ग्राम सभा सतुआभार में जनसेवा की मिसाल, बुजुर्गों को कंबल भेंट कर किया गया सम्मान

पीड़ित परिवार के अनुसार, 14 जुलाई को वे कोलकाता गए थे और 31 जुलाई को लौटने पर घर का ताला टूटा पाया। घर से एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, स्टैंड फैन, मिक्सी मशीन, पानी की मोटर, लगभग 1 लाख नकद, दो किलो चांदी और करीब 25 लाख के गहने चोरी हो चुके थे।

बरामदगी और जांच

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, मिक्सी, स्टैंड फैन, पंपिंग सेट के पुर्जे, चार चांदी की पायल और एक सोने की चैन बरामद की। पूछताछ में अमन दूबे ने कबूल किया कि वह जिले में कई चोरी और नकबजनी की घटनाओं में शामिल रहा है। बृजेश शर्मा के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गोरखपुर: नाबालिग से अभद्रता का मामला, गोला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस की प्रतिक्रिया

एसएसपी गोरखपुर राज करन नैय्यर और एसपी दक्षिणी दिनेश कुमार पुरी ने कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस की छवि मजबूत हुई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 January 2026, 2:45 AM IST

Advertisement
Advertisement