त्योहार से पहले बड़ा खुलासा: बलिया में फिर गूंजा पटाखों का अवैध कारोबार, जानें पूरा मामला

त्योहारों से पहले बलिया में फिर पकड़ा गया अवैध पटाखों का धंधा। पुलिस ने मो एजाज के कब्जे से 50 गत्तों में दो कुंतल पटाखे जब्त किए। सुरक्षा की नजर से हुई यह बड़ी कार्रवाई, दुर्घटना टलने की उम्मीद जगाती है। जांच जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 October 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

Ballia: दीपावली से पहले पुलिस ने शहर में अवैध पटाखों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मो. एजाज पुत्र स्वर्गीय रहमतुल्लाह निवासी नई बहेरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से करीब दो कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नायब तहसीलदार भोला शंकर राय तथा लेखपाल प्रवीण सिंह की मौजूदगी में की।

सूचना पर मारा छापा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर इलाके में सड़क किनारे टीनशेड के अंदर मो. एजाज बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रहा है और उन्हें खुलेआम लोगों को बेच भी रहा है। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और जब तलाशी ली गई तो 50 गत्तों में भरे विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए।

Video: बलिया हत्याकांड के आरोपियों के साथ रामपुर असली मोड़ पर मुठभेड़, दो घायल; देखिए वीडियो

पकड़े गए पटाखों की सूची

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री बरामद की। इसमें 31 बंडल मोरी छाप कलर कोटी, 35 बंडल वेल्स रॉकेट, 64 बंडल कलर कोटी अनार, 41 बंडल बिग अनार, 23 बंडल बिजली, 53 बंडल अरुण बुलेट बम, 10 बंडल जाली फन, 8 बंडल मोजिटो, 45 बंडल अनार स्पेशल, 60 बंडल अनार ज्वाइंट, 2 बंडल स्काई शॉट, 10 बंडल फुलझड़ी (7 सीएन) और 12 बंडल फुलझड़ी शामिल है।

यही नहीं 2 बंडल स्टार, 10 बंडल अनार स्पेशल, 1 बंडल 25 शॉट, 2 बंडल 20 शॉट, 50 डिब्बा डीलक्स चरखा, 65 डिब्बा स्पेशल चरखा, 75 डिब्बा बिग चरखा, 100 डिब्बा सुपर चरखा, 25 बंडल स्नैक टैबलेट, 5 बंडल इंडिया टाउन मैजिक वंडर थ्रो, 1 गत्ता छोटा भीम वंडर थ्रो, 17 बंडल बारह स्टार, 6 बंडल तीस आवाजा, 19 बंडल माइटी स्टम भी मौजूद थे।

आरोपी मो. एजाज

इसके अलावा 2 डिब्बा सायरन, 2 डिब्बा मैजिक प्लेस, 1 बंडल रोलिंग शॉट, 1 बंडल सायरन, 5 बंडल तोता गड्डा, 5 बंडल पेंटा, 70 पैकेट बिजली, 510 पैकेट लक्ष्मी गड्डा, 1 गत्ता फुलझड़ी, 4 बंडल पांच हजार चटाई, 6 बंडल दो हजार दाना, 3 पेटी तीस फुलझड़ी और 6 बंडल मिसाइल शामिल थे।

पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

सूत्रों के अनुसार, मो. एजाज पहले भी इसी तरह के अवैध पटाखा कारोबार में पकड़ा जा चुका है। इसके बावजूद उसने इस धंधे को दोबारा शुरू कर दिया था। इस बार वह खुलेआम सड़क किनारे असुरक्षित तरीके से पटाखों की बिक्री कर रहा था।

Crime in Uttar Pradesh: बलिया में पति ने फांसी लगाकर दी जान, ये था मामला

कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 5/9 विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 288 बीएनएस (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जब्त पटाखों को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

अवैध पटाखों पर पुलिस की सख्ती

त्योहारों के मद्देनज़र बलिया पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति बड़ी मात्रा में पटाखे नहीं रखेगा और न ही खुले में बिक्री करेगा। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 12 October 2025, 4:21 PM IST

Advertisement
Advertisement