

शक्की पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत छिपाने के लिए उसे गायब दिखाने का नाटक रच डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
शक के भंवर में फंसे पति ने किया पत्नी का मर्डर
कन्नौज: एक पुरानी कहावत है कि शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं था। यदि मन में शक बैठ जाए तो इंसान रिश्तों की मर्यादा भूलकर हैवानियत की हदें पार कर जाता है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से आई ये खबर भी कुछ ऐसा ही बयान कर रही है, जहां एक शक्की पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत छिपाने के लिए उसे गायब दिखाने का नाटक रच डाला। मगर कहते हैं न, सच ज्यादा दिन छिप नहीं सकता। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो हत्या की परतें खुलती चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रहने वाला 33 वर्षीय रजनीकांत पेशे से बैंडबाजे में ढोलक बजाता है और अक्सर बारातों में रात-रात भर बाहर रहता था। इस दौरान उसकी पत्नी बबली घर पर तीन छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती थी। पिछले कुछ समय से रजनीकांत को पत्नी पर शक हो गया था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं। गांव के कुछ लोगों की कानाफूसी ने उसके शक को और गहरा कर दिया। आए दिन वह पत्नी से इस बात पर झगड़ता और मारपीट करता था।
हत्या के बाद गुमशुदगी की रची साजिश
शुक्रवार रात को जब घर में सिर्फ पति-पत्नी और बच्चे मौजूद थे और रजनीकांत के माता-पिता एक शादी समारोह में गए हुए थे। तब रजनीकांत ने खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। जब बच्चे सो गए तो उसने चाकू से हमला कर अपनी पत्नी बबली की हत्या कर दी। फिर शव को घसीट कर घर के पीछे बने गोबर के ढेर में दबा दिया। अगले ही दिन यानी शनिवार सुबह वह थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। वह खुद को परेशान और मासूम पति दिखाने की कोशिश करता रहा।
सर्विलांस से खुली पोल, कबूला जुर्म
पुलिस को उसकी बातों में कुछ झोल नजर आया। शक के आधार पर जब पुलिस ने रजनीकांत और उसकी पत्नी के कॉल डिटेल्स निकलवाए तो मामला संदिग्ध लगने लगा। इसके बाद पुलिस ने जब रजनीकांत से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गोबर के ढेर से बरामद हुआ शव
रजनीकांत की निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घर के पीछे गोबर के ढेर से महिला का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की जांच जारी, गांव में पसरा सन्नाटा
इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। एक मां की हत्या और तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से पूरा गांव सदमे में है। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।