

भदोही के थानीपुर में एक युवती ने छह माह के भ्रूण को सुनसान खेत में जन्म दिया और महिला के साथ फरार हो गई। नवजात के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के थानीपुर गांव के पास एक 19 वर्षीय युवती ने छह माह के भ्रूण को सुनसान खेत में जन्म दिया। इसके बाद वह एक महिला के साथ फरार हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खेत में नवजात का शव देखा, जिसके सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले थे।
मामला शुक्रवार दोपहर का है। बताया जाता है कि युवती ई-रिक्शा से ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर जा रही थी। रास्ते में थानीपुर के पास वह लघुशंका का बहाना बनाकर रिक्शा से उतरी। उसके साथ एक महिला भी उतरी। दोनों पास के मकान के पीछे गईं और थोड़ी देर बाद वापस लौटकर रिक्शा में बैठकर गोपीगंज की ओर चल दीं।
कुछ समय बाद जब एक ग्रामीण शौच के लिए उसी स्थान पर पहुंचा, तो उसे नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। शव के आसपास खून बिखरा हुआ था और पास में ही मिट्टी का एक बड़ा ढेला पड़ा था। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि संभवतः बच्चे के सिर पर इसी मिट्टी के ढेले से वार किए गए थे।
खेत के पास जुटी ग्रामीणों की भीड़
स्थानीय महिलाओं का अनुमान है कि युवती छह से सात महीने की गर्भवती रही होगी, लेकिन उसने नवजात को बिना किसी सहायता के सुनसान जगह जन्म दिया। बाद में युवती और उसके साथ आई महिला शव को छोड़ कर भाग गईं।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवजात को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवती और उसके साथ आई महिला कौन हैं और उनका इस घिनौने कृत्य से क्या मकसद था। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या किसी ने इस बारे में कोई जानकारी छुपाई या किसी को शक हुआ।
ग्रामीणों और स्थानीय महिलाओं ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। समाज के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसे मामलों को कैसे रोका जाए और महिलाओं को सुरक्षित गर्भाधान और प्रसव के लिए जागरूक कैसे किया जाए। पुलिस जल्द ही आरोपी युवती और महिला को पकड़ने के लिए अभियान तेज करेगी। मृतक नवजात के परिजन कौन हैं, इसकी भी छानबीन की जा रही है।