Accident in Bhadohi: ड्राइवर को आई झपकी, खड़े कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, दो की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार भोर एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली से बिहार शव लेकर जा रही एंबुलेंस गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। मृतकों में मृतक वरुण की पत्नी ममता और बहन बेबी शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।