Bhadohi Encounter: बैंक ग्राहकों को लूटने वाला गिरोह मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो बदमाश घायल; पढ़ें पूरी खबर

भदोही में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद बैंक ग्राहकों से ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये गिरोह खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाता था। अभियुक्तों पर 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

Updated : 22 August 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

Bhadohi: जनपद की गोपीगंज कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश संगठित गिरोह के तौर पर काम करते थे और खासकर बैंक से पैसा निकालकर बाहर आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। इनका नेटवर्क भदोही ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों जैसे प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और रायबरेली तक फैला हुआ था।

महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे शिकार

पुलिस की मानें तो यह गिरोह मुख्यतः उन लोगों को निशाना बनाता था जो आसानी से धोखा खा सकते थे, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग। पिछले कुछ महीनों से सुरियावां, औराई, ऊंज और गोपीगंज थाना क्षेत्रों में इस तरह की ठगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने एक विशेष टीम गठित की।

Bhadohi Police Encounter

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का भंडाफोड़

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह अंतरजनपदीय गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार सुबह बैदाखास क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध बाइक सवार नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

भदोही: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच लुटेरे, फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं-

सुनील कुमार सरोज, निवासी कदमपुर, रामापुर, कुंडा, प्रतापगढ़

रमेश कुमार सरोज, निवासी जुड़वानी का पुरवा, कुंडा, प्रतापगढ़

मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन, निवासी तटभर पमरेजपुर, मऊआइमा, प्रयागराज

मुठभेड़ के दौरान सुनील कुमार सरोज के बाएं पैर और रमेश कुमार सरोज के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ज्ञानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों के खिलाफ कुल 24 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Encounter In UP: भदोही में डीजल चोरी कर रहे गिरोह से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल

फॉरेंसिक जांच और आगे की कार्रवाई

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने जांच की। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Location : 
  • Bhadohi

Published : 
  • 22 August 2025, 4:03 PM IST