भदोही: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच लुटेरे, फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली

डीएन संवाददाता

यूपी के भदोही में बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोली लगने के बाद घायल बदमाश
गोली लगने के बाद घायल बदमाश


भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 - 25 हजार रुपए के इनामी पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हो गए। लुटेरों के पास से लूट के जेवरात बरामद किये गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीती 7 जुलाई को असलहे के बल पर एक सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था । मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी थी। नथईपुर गांव के पास देर रात बाइक सवारों को पुलिस ने जब रोका तो इस बीच मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ के बाद जांच करती पुलिस

मौके से पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक सरोज, गोविंद पटेल और गोविंदा गौतम घायल हुए है जबकि उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं मौके से पुलिस ने दोनों बाइक से बैग में रखें लूट के जेवरात बरामद किए हैं। वही लुटेरों के पास से तीन तमंचे बरामद किए गए हैं।










संबंधित समाचार