

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में एक और भीषण सड़क हादसे का मामला जुड़ गया है। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुलेसरा इलाके की पुस्ता रोड पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। बाइक और गाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर ने एक ही पल में चार परिवारों को मातम में डुबो दिया।
भीषण सड़क हादसा (फोटो सोर्स गूगल)
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में एक और भीषण सड़क हादसे का मामला जुड़ गया है। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुलेसरा इलाके की पुस्ता रोड पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। बाइक और गाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर ने एक ही पल में चार परिवारों को मातम में डुबो दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक पर सवार चार बच्चे किसी दिशा से आ रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज गति की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी बच्चे मौके पर ही दम तोड़ बैठे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही ईकोटेक-3 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
Greater Noida Nikki Murder: पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश पिता, सरकार से की सजा-ए-मौत की मांग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, और वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक साथ चार बच्चों की मौत की खबर से कुलेसरा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस दर्दनाक घटना से सदमे में है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़ों को देखते हुए आप सभी की क्या राय है हमे कॉमेंट में जरूर बताए