Hathras News: हाथरस में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के मेंडू रेलवे स्टेशन के पास एक प्लास्टिक के बोरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जाटवान कला मेंडू गांव निवासी 19 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि कपिल बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अगले दिन गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास एक प्लास्टिक का थैला पड़ा देखा, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोलकर देखा तो अंदर युवक का शव मिला। शव की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। मृतक कपिल के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को शक है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। शव की पहचान होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेटे की इतनी दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी मातम का माहौल है। स्थानीय लोग भी इस घटना से काफी नाराज हैं और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपिल की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को बोरे में भरकर रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई एंगल से जांच कर रही है। साथ ही कपिल के दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की वजह साफ हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Location :