Hardoi News: बैंक मैनेजर पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के गंभीर आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

हरदोई के पाली कस्बे में बैंक मैनेजर पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और घर में घुसकर अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार की है। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से जांच तेज हो गई है।

Updated : 12 December 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

Hardoi: जिले के पाली कस्बे में आर्यावर्त बैंक के मैनेजर पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और उसके घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने के सनसनीखेज आरोप लगे हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरदोई से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने बैंक मैनेजर पर कार्रवाई करने के बजाय खुद पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर शांति भंग में चालान कर दिया।

बैंक में गाली-गलौज से बढ़ा विवाद

मोहल्ला बिरहाना निवासी शिवकांत वाजपेई ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार दोपहर उनका बेटा ऋषभ अपने भाई राजन के साथ बैंक के वित्तीय कार्यों के लिए आर्यावर्त बैंक पहुंचा था। आरोप है कि बैंक मैनेजर रवि अवस्थी उस समय नशे में थे और उन्होंने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

Hardoi News: सात साल से ‘लापता’ पति इंस्टाग्राम रील से पकड़ाया, पुलिस ने दूसरी पत्नी संग किया गिरफ्तार

बाजार में युवक पर हमला

प्रार्थना पत्र के अनुसार, कुछ ही देर बाद बैंक मैनेजर रवि अवस्थी अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाजार पहुंचे और ऋषभ को पहचानते ही उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि मैनेजर और उनके साथी ऋषभ को दौड़ा–दौड़ा कर बेरहमी से पीटते रहे। पीड़ित परिवार का दावा है कि यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मारपीट के बाद घर में घुसकर अभद्रता का आरोप

पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट करने के बाद बैंक मैनेजर और उनकी टीम सीधे उनके घर में घुस आए। आरोप है कि घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की गई। परिवार वालों ने विरोध किया, लेकिन धमकियों के कारण वह कुछ कर नहीं सके। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी और स्थानीय लोग मामले को लेकर आक्रोशित हैं।

Hardoi News

मामले का सीसीटीवी फुटेज (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पुलिस ने उल्टा युवक को ही भेजा जेल

घटना के बाद शिवकांत वाजपेई ने थाने जाकर पूरी जानकारी देते हुए तहरीर दी। लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने पीड़ित युवक ऋषभ को ही थाने में बैठा लिया और गुरुवार को उस पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज बने सबूत

पीड़ित परिवार ने एसपी हरदोई को जो फुटेज उपलब्ध कराए हैं, उनमें कुछ लोग ऋषभ को दौड़ाते और घर के बाहर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। परिवार का कहना है कि यह फुटेज उनकी शिकायत को पूरी तरह प्रमाणित करता है।

Hardoi News: डंपर और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत, चालक फरार

एसपी से न्याय की गुहार

गुरुवार को पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा और मामले की संपूर्ण जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर रवि अवस्थी व उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 12 December 2025, 1:32 PM IST