

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला को 7 साल से लापता अपने पति का सुराग इंस्टाग्राम पर मिला, जहां वह दूसरी पत्नी के साथ रील बनाता नजर आया। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर युवक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
इंस्टाग्राम पर रील बनाते पकड़ा गया पति
Hardoi: हरदोई जिले में सोशल मीडिया ने एक महिला को इंसाफ दिलाने में मदद की। यह घटना न सिर्फ पुलिस के लिए चौंकाने वाली रही, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि सोशल मीडिया गुनहगारों को बेनकाब करने का बड़ा माध्यम बन चुका है। मामला है संडीला कोतवाली क्षेत्र का, जहां एक महिला को अपने सात साल से लापता पति की झलक अचानक इंस्टाग्राम पर एक रील में दिखाई दी। पति दूसरी महिला के साथ मस्ती करता नजर आया, जिसे देखकर पहली पत्नी हैरान रह गई।
दरअसल, पीड़िता शीलू की शादी वर्ष 2017 में हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र के आटामऊ गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बबलू पुत्र हवलदार से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद जितेंद्र और उसके परिजनों ने शीलू से सोने की चेन और अंगूठी की मांग शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर शीलू को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
इसी दौरान जितेंद्र अचानक लापता हो गया। उसके गायब होने पर 2018 में उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट संडीला कोतवाली में दर्ज कराई। तब जितेंद्र के परिजनों ने उसकी ससुराल पर ही उसे गायब करने या हत्या करने का आरोप मढ़ दिया। मामला पुलिस के पास था, लेकिन जितेंद्र का कुछ अता-पता नहीं चल सका।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति
उधर शीलू अपने मायके में रह रही थी और उसे उम्मीद थी कि उसका पति कभी न कभी लौट आएगा। लेकिन किसे पता था कि यह इंतजार इतने बड़े धोखे में बदल जाएगा। हाल ही में इंस्टाग्राम स्क्रोल करते हुए शीलू की नजर एक रील पर पड़ी जिसमें उसका पति एक दूसरी महिला के साथ नजर आया। उसे देखकर शीलू को यकीन नहीं हुआ, लेकिन उसने स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया। दरअसल, जितेंद्र सुनियोजित तरीके से घर से गायब हुआ था और फिर पंजाब जाकर उसने दूसरी महिला से शादी कर ली। वह वहीं रहकर सोशल मीडिया पर एक्टिव था और अपनी नई पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था।
पुलिस ने जितेंद्र को पंजाब से गिरफ्तार कर हरदोई लाया। अब उस पर पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने, धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने जानबूझकर खुद को 'लापता' दिखाने की साजिश रची थी ताकि वह आसानी से दूसरी शादी कर सके और पहले केस से बच सके। संडीला कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपी को जेल भेजा जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।