Hamirpur News: हत्या के एक महीने बाद भी नहीं हुआ खुलासा, अब पीड़ित परिवार ने उठाया ये कड़ा कदम

हमीरपुर के बौखर गांव में 20 सितंबर को महिला की बंधक बनाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस एक महीने बाद भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई। परिजनों ने पर्चा चिपका कर घर छोड़ने का एलान किया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 October 2025, 10:20 AM IST
google-preferred

Hamirpur: हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में 20 सितंबर को एक महिला की बंधक बनाकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला तब से चर्चा का विषय बना हुआ है, जब से पुलिस एक महीने बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई। अब पीड़ित परिवार ने घर से पलायन करने का फैसला किया है और अपने घर के दरवाजे पर एक पर्चा चिपका कर इस बारे में जानकारी दी है।

परिजनों ने क्यों किया पलायन का एलान?

परिजनों ने अपने घर के दरवाजे पर एक पर्चा चिपकाया, जिसमें लिखा था कि परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है और इसी कारण वे अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। पर्चे में यह भी उल्लेख किया गया कि उनका समस्त चल और अचल संपत्ति बिकाऊ है और वे इसे बेचने का निर्णय ले चुके हैं।

हमीरपुर में स्वदेशी मेले का आयोजन, राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने किया उद्घाटन, जानें कार्यक्रम की पूरी जानकारी

महिला की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, जिससे परिवार में निराशा बढ़ी है। यह मामला एक माह पहले घटित हुआ था, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

हत्या की वारदात

20 सितंबर को महिला को उसके घर में बंधक बनाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था। घर में अकेली पाई गई महिला की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इस घटना के बाद से परिजनों में गहरा शोक था, लेकिन उन्हें अब तक न्याय का कोई संकेत नहीं मिला है।

राजनीतिक हस्तक्षेप और मदद का आश्वासन

घटना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने का प्रयास किया। जब वे परिवार से मिलने पहुंचे, तो घर पर ताला लटका हुआ था। जिलाध्यक्ष ने फोन के माध्यम से परिवार से संपर्क किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की, ताकि परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक

हमीरपुर: तेज बारिश से कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस की भूमिका

जांच में पुलिस ने कई पहलुओं पर काम किया था, लेकिन अभी तक किसी ठोस सुराग का मिलना मुमकिन नहीं हो पाया। परिवार का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और मामले को गंभीरता से न लेने के कारण ही वे घर छोड़ने का कदम उठा रहे हैं। इसके बाद से इस मामले में राजनीति भी जुड़ गई है और दबाव बढ़ गया है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 13 October 2025, 10:20 AM IST