

मैनपुरी की सीबीएसई बोर्ड से 2025 की इंटरमीडिएट की टॉपर कनिष्का राजपूत को आज एक दिन के लिए जिला अधिकारी बनाया गया। कनिष्का राजपूत ने जिलाधिकारी का पदभार संभालते ही धड़ाधड़ कई आदेश किया। फरियादियों की शिकायतें सुनकर तुरंत शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश…
कनिष्क राजपूत बनी एक दिन की डीएम
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी की सीबीएसई बोर्ड से 2025 की इंटरमीडिएट की टॉपर कनिष्का राजपूत को आज एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। कनिष्का राजपूत ने जिलाधिकारी का पदभार संभालते ही धड़ाधड़ कई आदेश किया,जिसमें कनिष्का राजपूत ने फरियादियों की शिकायत सुनकर तुरंत शिकायतों का निस्तान्तरण करने का आदेश भी दिया।
1 दिन के लिए कनिष्का राजपूत को जिलाधिकारी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के फेज 5 के चलते आज 1 दिन के लिए कनिष्का राजपूत को जिलाधिकारी मैनपुरी बनाया गया तो वहीं, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने अपनी कुर्सी पर कनिष्का राजपूत को बिठाया। वहीं, बराबर की कुर्सी पर खुद बैठ कर कनिष्का राजपूत का मार्गदर्शन भी किया।
अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर फोन से बात
कनिष्का राजपूत ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर तुरंत शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश दिया और वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह को अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर फोन से बात भी की और आदेश दिया कि जांच कराकर अवैध कब्जे को हटवाया जाए। यह सुनकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठे फरियादियों और प्रशासन में अलग ही जोश भर गया
जिला अधिकारी बनकर बहुत ही अच्छा लग रहा
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी की सीबीएसई बोर्ड से 2025 की इंटरमीडिएट की टॉपर कनिष्का राजपूत को एक दिन के लिए जिला अधिकारी बनाया गया। वहीं, 1 दिन के लिए जिलाधिकारी बनने पर कनिष्का राजपूत ने बताया मुझे आज जिलाधिकारी बनकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहां बैठकर मुझे लगता है कि मैं अपनी मेहनत और लगन से ऐसी ही कुर्सी को हमेशा के लिए अपना बना लूं। जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने मेरी शिकायतें सुनने में मदद की है।