

हमीरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फिर अवैध संबंध में पत्थर से सिर कूचकर किया ये हाल। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फिर अवैध संबंध में पत्थर से सिर कूचकर एक महिला की हत्या कर दी गई। वहीं शव को नहर के पास खेत में फेंक दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, महिला विधवा थी और उसका किसी युवक से प्रेम प्रशांग चल रहा था, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सहित फॉरेंसिक टीमो ने घटना स्थल पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना कोतवाली नगर के गौरा देवी की रहने वाली सरिता (30) के पति रामसहारे निषाद की 7 साल पहले मौत हो गई थी। सोमवार को सरिता का खून से सना शव मेंरापुर गांव में नहर के पास खेत में मिला. ग्रामीणों ने शव को देखा तो कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। फील्ड यूनिट टीम व डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता भी पहुंचे। एसपी दीक्षा शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
किसी युवक के संपर्क में थी महिला
जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त सरिता के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार पति की मौत की बाद महिला किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। युवक और महिला में मारपीट भी होती थी। महिला की एक नाबालिग बेटी भी है।महिला अपनी बेटी के साथ ही रहती थी। एसपी डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला के सिर में चोट के निशान हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Hardoi News: डीएम अनुनय झा की पहली जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश