कुत्ता एक, मालिक दो: पुलिस भी हुई कंफ्यूज़, पढ़िये हमीरपुर का अजीबो-गरीब मामला

सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां दो लोग एक ही कुत्ते को अपना बताने थाने पहुंच गए। दोनों पक्ष कुत्ते के असली मालिक होने का दावा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों परिवारों से ठोस सबूत मांगे और कुत्ते को अपने कब्जे में लिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 October 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में एक अजीब और अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक ही कुत्ते को लेकर दो लोग थाने पहुंच गए और एक-दूसरे पर मालिकाना हक जताने लगे। इस घटना से थाने में उपस्थित पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि इस बेजुबान कुत्ते के मालिकाना हक का निपटारा कैसे किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव का है। थाने में स्थिति उस वक्त असमंजस में बदल गई, जब श्रीपत कुशवाहा, जो कुंडौरा के निवासी हैं और घनश्याम यादव, जो सुमेरपुर के निवासी हैं, एक ही कुत्ते को अपना बताने थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों का दावा था कि कुत्ता उनका है, जबकि कुत्ता किसी भी पक्ष के पुकारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था।

सात महीने से पाला था कुत्ता

पहले पक्ष की तरफ से श्रीपत कुशवाहा की बेटी सेजल कुशवाहा ने बताया कि यह कुत्ता, जिसे वे 'शेरू' नाम से पुकारते हैं, उन्होंने पिछले सात महीनों से पाल रखा है। सेजल का कहना था कि वे इस कुत्ते को नरायनपुर से लेकर आए थे। हाल ही में, सुमेरपुर के सब्जी बेचने आए लोगों ने कुत्ते को देखा और घनश्याम यादव से संबंधित जानकारी दी, जिसके बाद वे थाने आए हैं और अपने कुत्ते को वापस मांगने पहुंचे।

शहरी सेवा शिविर बना बहस शिविर: महापौर और पटवारी के बीच गरमागरम बहस ने खोली तंत्र की पोल!

क्या बोला दूसरा पक्ष?

दूसरे पक्ष की तरफ से, घनश्याम यादव और उनकी बेटी चाहत यादव ने दावा किया कि कुत्ता उनका है। चाहत यादव ने बताया कि यह कुत्ता शनिवार को उनके घर से गायब हो गया था। चाहत ने आरोप लगाया कि कुत्ते की याद में वह पिछले आठ दिनों से खाना नहीं खा पा रही हैं और बीमार भी हो गई हैं। चाहत ने अपने कुत्ते को वापस पाने के लिए पुलिस से मदद की अपील की है।

उलझन में पड़ी पुलिस

दोनों पक्षों के बीच यह विवाद बढ़ता देख, पुलिस ने कुंडौरा गांव के ग्राम प्रधान को भी बुलाया, जिन्होंने बताया कि इस कुत्ते को पहले सेजल कुशवाहा के घर में देखा गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों परिवारों से ठोस प्रमाण देने को कहा है ताकि कुत्ते के असली मालिक का पता लगाया जा सके।

Gorakhpur: ग्रामीणों तक पहुंच रही वित्तीय सेवाएं, अहम योगदान देने वाली बैंक सखियों का हुआ सम्मान

अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का हल कैसे निकालती है और कुत्ते का असली मालिक कौन है। इस घटना ने थाने में अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी है, जहां एक बेजुबान कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 14 October 2025, 2:03 PM IST