ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: ‘ये क्या कर लिया’ की गूंज से उलझा केस, बयान और वीडियो से खुल सकते हैं कई राज

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में वायरल वीडियो, अस्पताल में दिए बयान और परिजनों के नए खुलासों ने जांच को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस, फॉरेंसिक और महिला आयोग सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जबकि भाभी मीनाक्षी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 August 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सामने आया निक्की भाटी दहेज हत्याकांड अब हर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है। एक ओर जहां वायरल वीडियो और अस्पताल में दिए गए बयान नए सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं निक्की की भाभी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप मामले को और पेचीदा बना रहे हैं। घटनास्थल, अस्पताल, परिवार और पुराने मुकदमों के रिकॉर्ड पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

"बहन तुने ये क्या कर लिया" की आवाज से बदली जांच

घटना के बाद सामने आए एक वायरल वीडियो ने इस केस की दिशा ही बदल दी। यह वीडियो निक्की की बहन कंचन भाटी द्वारा उस वक्त शूट किया गया जब घर में झगड़ा हो रहा था। वीडियो में अचानक एक भावुक और घबराई हुई आवाज आती है- "बहन तुने ये क्या कर लिया" यही पांच शब्द अब पुलिस की जांच का केंद्र बन गए हैं। यह समझने की कोशिश की जा रही है कि यह आवाज किसकी थी और यह किस संदर्भ में बोली गई।

ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर केस: अब भाभी मैदान में कूदी, कहा- बेटियों को थी आजादी और बहू पर अत्याचार

यह वीडियो भी बदल रहा पुलिस की जांच

इसी बीच फॉरेंसिक टीम ने निक्की के कमरे से ज्वलनशील पदार्थ के अवशेष बरामद किए हैं। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिनमें विपिन (निक्की का पति) घटना के ठीक पहले घर के बाहर देखा गया।

अस्पताल में क्या हुआ था?

निक्की को जलने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि वह गैस सिलेंडर फटने की वजह से जली है। अस्पताल की मेमो रिपोर्ट में भी यही बात दर्ज है। विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र उसे अस्पताल लेकर गया। उन्होंने बताया कि निक्की पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे घुटन हो रही है। बताया जा रहा है कि निक्की ने खुद डॉक्टर को बताया था कि सिलेंडर फटा है। अब पुलिस उस डॉक्टर का बयान दर्ज करने की तैयारी में है।

एक साल पुराना मामला भी आया सामने

पुलिस को यह भी पता चला है कि वर्ष 2024 में आनंदपुर गांव की 21 वर्षीय युवती ने विपिन के खिलाफ मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस केस को भी दोबारा खोला गया है, जिससे निक्की केस में किसी पैटर्न की पुष्टि हो सके। निक्की केस में एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2) और 61(2) के तहत दर्ज हुई है। इन धाराओं के अंतर्गत हत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आजीवन कारावास योग्य अपराध का प्रयास शामिल है।

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: सिर्फ दहेज तक नहीं, इन 4 कारणों से भी बेटी को जिंदा जलाया, पढ़ें बड़ा खुलासा

महिला आयोग की दखल

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भाराला ने रूपबास गांव पहुंचकर निक्की के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि परिवारों को समाज के दबाव से ऊपर उठकर बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

भाभी मीनाक्षी के आरोपों से खुला नया मोर्चा

निक्की की भाभी मीनाक्षी (रोहित भाटी की पत्नी) ने कहा कि 2016 से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। ससुराल में उन्हें मोबाइल तक रखने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने बताया कि निक्की, कंचन, सास दया और पति रोहित ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सताया। शादी में सियाज कार और सोना देने के बावजूद नई स्कॉर्पियो और नकद की मांग की गई। मीनाक्षी की मां ने भी आरोपों की पुष्टि की और कहा कि समाज के डर से चुप रहे, लेकिन जब हालात बदतर हुए तो बेटी को मायके वापस बुला लिया।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 28 August 2025, 12:04 PM IST