ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: सिर्फ दहेज तक नहीं, इन 4 कारणों से भी बेटी को जिंदा जलाया, पढ़ें बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव की 28 वर्षीय निक्की भाटी की जलाकर हत्या का मामला सिर्फ एक साधारण दहेज हत्या नहीं, बल्कि इसमें कई गहरे और जटिल पहलू जुड़े हैं। पार्लर खोलना, इंस्टाग्राम पर रील बनाना, घरेलू हिंसा, पति की कथित रंगीन जिंदगी और एक पुराने रिश्तेदारी विवाद से जुड़े 35 लाख रुपये की मांग इन सबने मिलकर एक विवाहित महिला की जिंदगी को नर्क बना दिया। 

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 August 2025, 3:26 AM IST
google-preferred

Greater Noida: सिरसा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय निक्की भाटी की मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। पुलिस की एफआईआर में इसे दहेज हत्या बताया गया है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह साफ होता जा रहा है कि मामला सिर्फ दहेज तक सीमित नहीं था। इंस्टाग्राम रील्स, पार्लर चलाना, पति का रंगीन मिजाज और पारिवारिक जलन जैसे कई कारकों ने मिलकर एक मासूम महिला की जिंदगी लील ली।

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में नया ट्विस्ट: विपिन भाटी की इस वीडियो को देखकर पुलिस उलझी, जानें पूरा मामला

निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। इसी घर में उसकी बड़ी बहन कंचन की भी शादी विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई थी। दोनों बहनों ने मिलकर एक ब्यूटी पार्लर शुरू किया था और सोशल मीडिया पर मेकअप और मेकओवर से जुड़ी रील्स बनाती थीं।

दहेज की मांग और बढ़ता लालच

शादी के समय निक्की के पिता भिखारी सिंह ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था, जिसमें गहनों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी शामिल थी। बावजूद इसके ससुराल वाले 35 लाख रुपए और एक लग्जरी कार की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर निक्की के साथ लगातार मारपीट होती रही। एफआईआर के मुताबिक मांग पूरी न होने पर उसे जलाकर मार डाला गया।

रील्स और सोशल मीडिया पर आपत्ति

निक्की और कंचन का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ससुराल वालों को पसंद नहीं था। वे मेकअप से जुड़े वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती थीं। पड़ोसियों के मुताबिक विपिन और रोहित दोनों को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। 11 मार्च को इसी बात को लेकर घर में बड़ा झगड़ा हुआ और दोनों बहनें मायके चली गईं। 18 मार्च को गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय किया गया कि बहनें अब रील नहीं बनाएंगी। पंचायत के बाद दोनों वापस ससुराल लौट आईं। लेकिन जैसे ही उन्होंने दोबारा पार्लर खोलना शुरू किया और सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई, घर का माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया।

The MTA Speaks: निक्की के हत्यारे विपिन भाटी का काला सच आया बाहर, है क्रूर और शातिर अपराधी

21 अगस्त को घटा खौफनाक हादसा

घटना वाले दिन यानी 21 अगस्त को निक्की और विपिन के बीच पार्लर को लेकर फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर विपिन ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इसी दौरान निक्की के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी गई। निक्की की बहन कंचन ने पुलिस को बताया कि वह बीच-बचाव के लिए आई थी, लेकिन विपिन ने उसे भी पीटा। वह बेहोश हो गई और होश आने पर देखा कि निक्की जल रही थी। घायल निक्की को पहले फोर्टिस और फिर दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेटे का खुलासा बना जांच का अहम आधार

निक्की का छह साल का बेटा भी इस दर्दनाक घटना का चश्मदीद है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मम्मी पर कुछ छिड़का और फिर लाइटर से आग लगा दी। यह बयान अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन चुका है।

वायरल वीडियो से खुली कई परतें

इस केस में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं। एक में निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से नीचे उतरती दिख रही है और उसकी बहन चिल्ला रही है, "ये तुमने क्या कर दिया?" एक और पुराने वीडियो में विपिन निक्की के साथ मारपीट करता नजर आता है। हालांकि वीडियो में आग लगाने वाला स्पष्ट नहीं दिखता, लेकिन ये सब साक्ष्य मामले को और गंभीर बना रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई और एनकाउंटर

घटना के बाद कंचन की शिकायत पर विपिन, रोहित, सास दयावती और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। विपिन को पकड़ने के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर किया, जिसमें उसे पैर में गोली लगी। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

विपिन की लाइफस्टाइल भी सवालों के घेरे में

सूत्रों के मुताबिक विपिन अक्सर नेताओं और पुलिस अधिकारियों से संबंधों की डींगें हांकता था। लाल बत्ती वाली सफेद स्कॉर्पियो में घूमना, फार्महाउस पार्टियों में शामिल होना और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करना उसकी आदत थी। वहीं, निक्की मेहनत से पार्लर चलाकर अपने बच्चे और घर को संभालती थी।

क्या था 35 लाख रुपये का असली मामला?

इस केस में एक और परत जुड़ गई है। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार 35 लाख रुपये दहेज की मांग नहीं, बल्कि एक पारिवारिक समझौते का हिस्सा थे। बताया जाता है कि निक्की के भाई का विवाहेतर संबंध हो गया था और उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। पंचायत में सतवीर भाटी ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी और 35 लाख के लेन-देन की बात हुई थी, जो विवाद का नया कारण बना।

“समाज ने बेटियों को नर्क में धकेला”

निक्की के पिता भिखारी सिंह का कहना है कि उन्होंने समाज के दबाव में बेटियों को बार-बार ससुराल भेजा। उन्हें लगता था कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह कहते हैं, "मेरी बेटी ने अपने पति को चलने लायक बना दिया, उसका खर्च उठाया और बदले में उसे मौत मिली।"

Location :