ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में नया ट्विस्ट: विपिन भाटी की इस वीडियो को देखकर पुलिस उलझी, जानें पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए दिल दहला देने वाले निक्की हत्याकांड में पुलिस ने जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पति विपिन को एनकाउंटर के बाद और सास को भी गिरफ्तार किया गया था। घटना के पीछे दहेज, घरेलू हिंसा और अवैध संबंध की कहानियां सामने आ रही हैं। पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं। जिससे पूरे प्रकरण में नया मोड़ आ गया है।