ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर केस: अब भाभी मैदान में कूदी, कहा- बेटियों को थी आजादी और बहू पर अत्याचार
मृतका की भाभी मीनाक्षी ने जो खुलासे किए हैं, उन्होंने पूरे मामले में सनसनी फैला दी है। मीनाक्षी ने न केवल दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि यह भी कहा कि निक्की की तरह वह भी इस परिवार की प्रताड़नाओं का शिकार रही है। उसका बयान इस केस में एक नया मानवीय पहलू जोड़ता है।