ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: बीवी को जलाकर हवा में कैसे भागा था विपिन, पुलिस की चार्जशीट में सब आया सामने

नोएडा निक्की हत्याकांड में पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें खुलासा हुआ कि पति विपिन और उसके परिवार ने मिलकर निक्की पर थिनर डालकर जिंदा जलाया। बेटे, बहन और आरोपी पति के बयान केस में अहम बने। सिलेंडर फटने की थ्योरी पुलिस जांच में झूठी निकली।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 6:44 PM IST
google-preferred

Noida: नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने 500 पेज की विस्तृत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। चार्जशीट के मुताबिक निक्की की हत्या उसके पति विपिन भाटी ने थिनर डालकर जला कर की थी। हत्या के वक्त उसके ससुर सत्यवीर, सास दया और जेठ रोहित भाटी भी घर में मौजूद थे और उन्होंने विपिन का साथ दिया। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपी घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी से बचने के लिए घर में ही छिप गए थे।

थिनर डालकर जिंदा जलाया, फिर अस्पताल ले जाकर ड्रामा किया

चार्जशीट के अनुसार, 21 अगस्त की शाम 5:45 बजे निक्की पर पहले मारपीट की गई, फिर उसके ऊपर थिनर छिड़ककर आग लगा दी गई। इसके बाद आरोपी उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे उसे बचाना चाहते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में निक्की का शरीर 80% तक जला पाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने पति विपिन को एक एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

पति के बयान में बड़ा खुलासा: मां से मांगा लाइटर, फिर लगाई आग

चार्जशीट में आरोपी पति विपिन का कबूलनामा दर्ज है। उसने पुलिस से कहा कि वह थिनर की बोतल लेकर कमरे में गया। निक्की के ऊपर थिनर डाल दिया। अपनी मां दया से लाइटर लेकर आग लगा दी। घटना के बाद थिनर की खाली बोतल को फेंकने के लिए सिरसा से डिक्सन कंपनी जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में छुपा दिया। पुलिस ने यह बोतल 24 अगस्त को बरामद कर ली थी।

घटना का चश्मदीद खुद निक्की का बेटा

चार्जशीट में दर्ज निक्की के छोटे बेटे का बयान ह्रदयविदारक है। उसने बताया, “मैं वहीं था… पहले मम्मी को पीटा गया, फिर उनके ऊपर कुछ डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद पापा पड़ोसी की छत से कूदकर भाग गए।” बेटे का बयान पुलिस के लिए इस केस में सबसे अहम गवाह साबित हुआ है।

चार्जशीट में पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट को भी शामिल किया है, जिसमें जलने का कारण ‘सिलेंडर ब्लास्ट’ बताया गया था। लेकिन जांच में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ। पुलिस ने कहा, घर के हर हिस्से की जांच की गई। कोई भी सबूत सिलेंडर फटने से संबंधित नहीं मिला। न रसोई में ब्लास्ट के निशान थे, न गैस की गंध। पुलिस ने अस्पताल की प्रारंभिक रिपोर्ट को “बे-बुनियाद और बिना सबूत” करार दिया।

रील बनाना और सोशल मीडिया पर एक्टिव होना पति को नापसंद था

पुलिस जांच में सामने आया कि निक्की और उसकी भाभी कंचन दोनों इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। इससे विपिन नाराज रहता था। विपिन को यह पसंद नहीं था कि निक्की घर में बुटीक चलाती है, कंचन ब्यूटी पार्लर चलाती है और दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। पुलिस का कहना है कि विपिन पहले भी इस बात पर निक्की से मारपीट करता था और धीरे-धीरे उसकी सोच हिंसक होती गई।

दहेज की मांग और घरेलू हिंसा की कहानी भी चार्जशीट का हिस्सा

निक्की के मामा राज सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिसंबर 2016 में अपनी दोनों भतीजियों निक्की और कंचन की शादी सगे भाइयों विपिन और रोहित से की थी। उन्होंने कहा कि शादी में स्कॉर्पियो समेत हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। इसके बाद ससुराल वालों ने 35 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। दोनों भतीजियों के साथ लगातार मारपीट की जाती थी।

राज सिंह ने कहा, “मेरी भतीजी निक्की ने दहेज और अत्याचार के कारण अपनी जान गंवा दी।” पुलिस ने निक्की की बहन कंचन द्वारा दिए गए तीन वीडियो क्लिप और एक स्क्रीनशॉट को भी सबूत के रूप में चार्जशीट में शामिल किया है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 26 November 2025, 6:44 PM IST