निक्की भाटी हत्याकांड: ‘रील्स’ या ‘रुपये’? निक्की की नृशंस हत्या के पीछे क्या है असली वजह?
ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जिंदा जलाकर हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर पड़ोसी सोशल मीडिया विवाद की बात कह रहे हैं, वहीं परिवार इसे दहेज हत्या बता रहा है। सवाल अब ये है कि निक्की की मौत के पीछे सच्चाई क्या है?