ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर केस: अब भाभी मैदान में कूदी, कहा- बेटियों को थी आजादी और बहू पर अत्याचार

मृतका की भाभी मीनाक्षी ने जो खुलासे किए हैं, उन्होंने पूरे मामले में सनसनी फैला दी है। मीनाक्षी ने न केवल दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि यह भी कहा कि निक्की की तरह वह भी इस परिवार की प्रताड़नाओं का शिकार रही है। उसका बयान इस केस में एक नया मानवीय पहलू जोड़ता है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 August 2025, 12:36 AM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की रहस्यमयी मौत का मामला हर दिन नया मोड़ लेता जा रहा है। अब इस केस की जांच एक नए एंगल से शुरू की जा रही है। वहीं मृतका की भाभी मीनाक्षी ने जो खुलासे किए हैं, उन्होंने पूरे मामले में सनसनी फैला दी है। मीनाक्षी ने न केवल दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि यह भी कहा कि निक्की की तरह वह भी इस परिवार की प्रताड़नाओं का शिकार रही है। उसका बयान इस केस में एक नया मानवीय पहलू जोड़ता है।

मीनाक्षी ने खोले गहरे राज

मीनाक्षी ने राज खोलते हुए बताया किया कि उसकी शादी रोहित पायला से साल 2016 में हुई थी। उसके पिता ने शादी में सियाज कार और 20 तोला सोना दिया था, लेकिन आरोप है कि एक्सीडेंट का बहाना बनाकर कार को एक हफ्ते में बेच दिया गया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। वह बताती है कि सास और दोनों ननदें उसे बाल पकड़कर घसीटती थी और पति भी मारपीट करता था। एक बार तो गोली तक चला दी गई, लेकिन वह बच गई।

निक्की भाटी हत्याकांड: ‘रील्स’ या ‘रुपये’? निक्की की नृशंस हत्या के पीछे क्या है असली वजह?

निक्की अब नहीं रही और मैं अभी भी सांस ले रही हूं।

मीनाक्षी का कहना है, “फर्क सिर्फ इतना है कि निक्की अब नहीं रही और मैं अभी भी सांस ले रही हूं।” इस बयान से यह जाहिर होता है कि वह खुद को भी निक्की जैसा पीड़ित मानती है।

ससुर ने आरोपों को बताया झूठा

दूसरी ओर मीनाक्षी के ससुर भिखारी सिंह पायला ने उसके आरोपों को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने दावा किया, “मेरे बेटे ने कभी मीनाक्षी पर हाथ नहीं उठाया। अगर हम गलत होते तो क्या खुद अपनी बहू को उसके घर छोड़ने जाते? हमारे साथ उल्टा हमला हुआ।” उन्होंने यह भी कहा कि मीनाक्षी के लिए उनका घर आज भी खुला है और वह जब चाहे वापस आ सकती है।

नौ साल की शादी, सिर्फ नौ महीने ससुराल में

मीनाक्षी का दावा है कि शादी के नौ सालों में वह मुश्किल से नौ महीने ही ससुराल में रह पाई। वह बताती है कि करीब 100 पंचायतें हुई, हर बार नतीजा यही रहा कि बहू को घर छोड़ना पड़ा। 2018 में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ, लेकिन 2020 में उसे दबाव में आकर वापस लेना पड़ा। उसी साल उसके पिता का निधन भी हुआ।जिसने उसे पूरी तरह तोड़ दिया।

एक और ‘निक्की’ केस: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर मां ने बेटी संग खुद को लगाई आग

बहू-बेटी में भेदभाव का आरोप

मीनाक्षी ने घरेलू भेदभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां उसे फोन रखने तक की इजाजत नहीं थी। वहीं बेटियों को इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, रील्स, पार्लर सबकी छूट थी। उसने सवाल किया, “अगर बहू के लिए नियम हैं, तो बेटियों के लिए क्यों नहीं? ये दोहरा मापदंड क्यों?”

पुलिस की जांच अब नए एंगल से

उधर, ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले की जांच को नए सिरे से शुरू कर रही है। पुलिस को निक्की के कमरे से ज्वलनशील पदार्थ मिला है, जिसकी फोरेंसिक जांच जारी है। कुछ छोटे वीडियो क्लिप भी सामने आए हैं। एक क्लिप में घटना के वक्त विपिन (निक्की का पति) घर के बाहर दिखाई दे रहा है, जिससे पहले लगाए गए आरोपों की दिशा बदल सकती है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 27 August 2025, 11:59 PM IST

Advertisement
Advertisement