

निक्की हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। कासना पुलिस को निक्की का गुम हुआ मोबाइल उसके परिजनों से मिला है। मोबाइल से घटना से जुड़ा कोई तथ्य फिलहाल नहीं मिला, लेकिन डेटा रिकवरी जारी है। वहीं, विपिन के मोबाइल से कुछ संदिग्ध चैट सामने आई हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।
निक्की का फाइल फोटो
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा का चर्चित निक्की हत्याकांड की जांच कर रही कासना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगा है। पुलिस को आखिरकार निक्की का वह मोबाइल फोन मिल गया है, जो घटना के बाद से गायब था। यह मोबाइल निक्की के गांव रुपबांस में उसके परिजनों के पास से बरामद किया गया है।
इस मोबाइल को लेकर पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। विपिन के परिजनों का दावा था कि निक्की की बहन कंचन यह मोबाइल अपने साथ लेकर गई थी। लेकिन शुरुआती जांच में मोबाइल की बरामदगी के बारे में निक्की के परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे थे। अब जब पुलिस के हाथ मोबाइल लग गया है तो तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में कोई ठोस तथ्य नहीं, डेटा रिकवरी जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में मोबाइल से सीधे घटना से जुड़ा कोई ठोस तथ्य नहीं मिला है, लेकिन मोबाइल में मौजूद डेटा को रिकवर करने का प्रयास जारी है। उम्मीद है कि इसमें कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। वहीं, विपिन के मोबाइल फोन का डेटा पहले ही रिकवर किया जा चुका है। उसमें कुछ संदिग्ध चैट और कॉल डिटेल्स सामने आई हैं, जिनकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला बड़ा राज
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें यह सामने आया कि घटना के वक्त विपिन घर में नहीं था, लेकिन उसमें कुछ मिनटों का अंतर पाया गया है। विपिन के परिवार का दावा था कि घटना के वक्त वह घर के नीचे कार धोने की तैयारी कर रहा था, जबकि निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से उतरती नजर आई थी। कंचन का कहना है कि तीसरी मंजिल से नीचे आने के तीन रास्ते हैं और संभव है कि विपिन आग लगाने के बाद तेजी से नीचे आया हो। पुलिस अब इन बिंदुओं पर और पुख्ता जांच कर रही है।
21 अगस्त की शाम को हुआ था दर्दनाक हादसा
यह पूरी घटना 21 अगस्त की शाम करीब 5:45 बजे की है, जब निक्की आग की लपटों में घिरी हुई घर की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। उस वक्त उसका पति विपिन घर में मौजूद नहीं था, बल्कि पास की एक जनरल स्टोर की दुकान पर खड़ा देखा गया था। निक्की के परिजनों का आरोप है कि विपिन और उसके परिवार ने मिलकर निक्की को जलाया। पुलिस ने अपनी जांच में दो वीडियो शामिल किए हैं। एक घटना के दिन का सीसीटीवी और दूसरा 2024 का एक पुराना वीडियो, जिसमें विपिन एक कार में किसी लड़की के साथ नजर आ रहा है।