

जनपद में ग्राम विकास अधिकारी और वरिष्ठ सहायक लिपिक पर शुक्रवार को विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी शितांशु प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिश्वत लेते गिरफ्तार
Raebareli: रायबरेली में एक ग्राम विकास अधिकारी और वरिष्ठ सहायक लिपिक पर शुक्रवार को विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी शितांशु प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत उड़वा विकासखंड जगतपुर के ग्राम विकास अधिकारी शितांशु प्रकाश का परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत किए जाने के लिए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि उ.प्र. सरकारी सेवक नियमावली के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम विकास अधिकारी को कार्यालय खंड विकास अधिकारी दिनशागौरा से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस प्रकरण में खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता सहदेव निवासी लालू पुरवा, उड़वा ग्राम सभा जगतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सचिव शितांशु प्रकाश को उन्होंने 100-100 के नोट और एक पुड़िया जेब में डालकर दी थी। वह परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए दिए गए थे। जिसकी मांग सेक्रेटरी ने की थी। इसका वीडियो भी बनाया गया है। यह वीडियो 3 दिन पुराना है।
वहीं डीपीआरओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक निलंबित किया गया है। डीपीआरओ ने कहा कि वरिष्ठ सहायक द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करते हुए, कार्यालय की गोपनीयता भी भंग की गई, जिसके लिए वह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
उन्होंने बताया कि कई बार निर्देशित करने के पश्चात भी कार्यशैली में कोई सुधार न होने व बिना मेरे संज्ञान में लाए विभिन्न पत्रावलियों की फोटो खींचकर सर्कुलेट की गई। यह कार्य उन्होंने समय समय पर कई बार किया है। इस क्रम में अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुये तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।