गोरखपुर: यातायात पुलिस का अतिक्रमण पर चला हंटर, काट दिए इतने वाहनों के चालान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है। जिसमे कई वाहनों का चालान किया है। जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वाहन चालकों की बढ़ती लापवाही ने यातायात नियमों (traffic rules) को ताक पर रख दिया है। यातायात के कड़े कानून प्रशासन होने के बाद भी वाहन चालकों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिसके चलते ह भारी ट्रेफिक और वाहन चालकों की भारी लापरवाही रोकने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां इसी कड़ी में  शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को धमाकेदार अभियान चलाया।

यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर  के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (traffic ) के नेतृत्व में असुरन चौराहे से पादरी बाजार चौराहे तक चले इस मेगा ऑपरेशन (Mega Operation) में यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं रही।

एक दिन में 962 वाहनों के चालान

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार कुल 962 वाहनों का चालान किया गया, जबकि सड़कों पर अवैध ठेले-खोमचे और नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाकर अतिक्रमण पर भी करारा प्रहार किया गया। यातायात पुलिस (traffic police) और आरटीओ (RTO) की संयुक्त टीम ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्ती बरतते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया।

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटवाया गया और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ा रुख अपनाया गया।"यह सिर्फ शुरुआत है!" यातायात पुलिस ने साफ किया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि शहर में सुचारु यातायात और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।गोरखपुर पुलिस का संदेश: "नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सड़क सबकी, सुरक्षा सबकी

वाहनों की बढ़ती लापरवाही पर लगेगी रोक

वहीं अब देखने वाली बात यह है कि, गोरखपुर पुलिस का यह अभियान वाहन चालकों की बढ़ती लापरवाही को कब तक रोक पाता है। साथ ही आने वाले दिनों में कब तक इस अभियान का असर गोरखपुर में देखने को मिलता है। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब गोरखपुर पुलिस की ओर से  शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए अभियान चलाया हो, इससे पहले भी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए इसी तरह का अभियान चलाया जा चुका है।

Location : 

Published :