हिंदी
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बुदहट गांव में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर गहनों से भरी आलमारी उड़ा दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरपुर बुदहट थाना
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बुदहट गांव में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर गहनों से भरी आलमारी उड़ा दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुदहट निवासी करिश्मा, पुत्री संचितानंद, रोज की तरह सोमवार अपराह्न करीब 3:30 बजे अपने परिवार के साथ किसी कार्य से छप्पर स्थित घर पर गई थीं। घर से निकलने से पहले उन्होंने मुख्य दरवाजे पर ताला बंद किया था। कुछ ही समय बाद चोरों ने मौका पाकर मकान में सेंध लगा दी।
करीब दो घंटे बाद, शाम 5:30 बजे जब करिश्मा वापस लौटीं तो दरवाजे का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉकर टूटा हुआ पड़ा था और उसमें रखे कीमती गहने गायब थे। पीड़िता ने बताया कि चोर पावजेब, बिछिया, अंगूठी, नथिया और एक सोने की चैन समेत कई पारिवारिक जेवरात चोरी कर ले गए हैं।
गोरखपुर में रेलवे भर्ती घोटाला, पुलिस ने ऐसे फर्जी दस्तावेजों का किया बड़ा भंडाफोड़
चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर घर के भीतर से फिंगरप्रिंट व अन्य सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि चोरी किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा रैकी कर की गई हो सकती है, क्योंकि चोरों को घर खाली होने और गहनों के स्थान की पूरी जानकारी थी।
पीड़िता करिश्मा ने बताया कि घटना से परिवार दहशत में है। “हम घर पर ताला लगाकर कुछ ही देर के लिए गए थे, लेकिन चोरों ने पूरे प्लान के साथ वारदात को अंजाम दिया,” उन्होंने कहा। परिजन ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
गोरखपुर के खजनी तहसील में SIR को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, गणना पत्रक जल्द भरने पर बनी सहमति
थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई संपत्ति बरामद करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे जनता चिंतित है। पुलिस पर गश्ती व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।