गोरखपुर के खजनी तहसील में SIR को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, गणना पत्रक जल्द भरने पर बनी सहमति

खजनी तहसील में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एसआईआर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को गणना पत्रक के डिजिटलीकरण और अनकलेक्टेड फार्मों की स्थिति से अवगत कराया गया।

Gorakhpur: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा-325 खजनी/उपजिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को खजनी तहसील में एसआईआर (SIR) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठ‍क आयोजित की गई। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति से राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराना व उस पर विचार विमर्श करना है।

इन बातों पर बनी सहमति

बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को अब तक गणना पत्रको के डिजिटलीकरण व अनकलेक्टेड मतदाताओं के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी गयी और उनसे अनुरोध किया गया कि जिन मतदेय स्थलों के मतदाताओं के द्वारा अभी तक गणना पत्रक भर के बीएलओ को जमा नहीं किया गया है, वहां अपने बूथ लेवल एजेंट को निर्देशित करें कि गणना पत्रक शीघ्र भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें।

संचार साथी ऐप विवाद में नया मोड़: कांग्रेस का आरोप, भाजपा का बचाव; जानें क्या है इस ऐप का सच?

गणना पत्रक (Enumeration Forms) को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना किया जाना है। साथ ही यह यह भी बताया गया कि अगर कोई मतदाता गणना पत्रक भरकर तय समय में बीएलओ के पास जमा नहीं करता है तो अन्नांतिम मतदाता सूची में उसका नाम नहीं आएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उन बूथो की सूची व संख्या भी उपलब्ध कराई गई जहां अधिक संख्या में मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरकर वापस नहीं हुए हैं और उनसे अनुरोध किया गया कि वह अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से पुन सत्यापन कर लें कि किसी वैध मतदाता का गणना प्रपत्र भरने से रह ना जाए।

अधिक संख्या में गणना प्रपत्र अनकलेक्टेड

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने यह अवगत कराया कि जिन मतदेय स्थलों पर अधिक संख्या में गणना प्रपत्र अनकलेक्टेड रह गए हैं, उन मतदेय स्थलों पर प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने गणना पत्रक तत्काल भरकर बीएलओ के पास जमाकर दे।

बैठक में एईआरओ तथा भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

क्या IIT धनबाद भारत को विकसित भारत 2047 हासिल करने में मदद कर सकता है? PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया ये विज़न

ईआरओ ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से कहा कि फील्ड में कार्य कर बीएलओ का पूर्ण सहयोग करें और अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल तहसील प्रशासन को अवगत। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी प्रतिनिधियों ने एसआईआर अभियान को तेज गति देने का संकल्प लिया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 5:11 PM IST