हिंदी
गोरखपुर में तहसील बांसगांव में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के कड़े निर्देश दिए। प्रशासन की सक्रियता ने ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण जगाई।
गोरखपुर जनपद में जनसुनवाई
Gorakhpur: शासन की जनसुनवाई एवं पारदर्शी प्रशासन को मजबूत बनाने के प्रयास के तहत शनिवार, 15 नवंबर 2025 को तहसील बांसगांव में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने संयुक्त रूप से भाग लेकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न सामाजिक एवं विकास कार्यों से प्रभावित लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेंशन, आवास, राजस्व अभिलेख संशोधन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस से संबंधित मामले और स्थानीय विकास कार्यों से जुड़े प्रकरण दर्ज किए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी आवेदक को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और सभी मामलों में समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रायबरेली में अवैध कच्ची शराब पर सबसे बड़ी सख्ती: तहसीलवार टीमें गठित, इस दिन तक चलेगा विशेष अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिस से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता, देरी या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सुरक्षा, न्याय और कानूनी प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को सतत निगरानी और शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, विद्यालयों की स्थिति, सड़क-पानी-बिजली की उपलब्धता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यक्षमता और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि जमीनी स्तर पर जाकर समस्याओं का त्वरित निवारण करें और इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
हरियाणवी सिंगर रोनी रमन की महिलाओं और युवाओं को नसीहत, बोलीं-‘रील बनाओ, पर मर्यादा में रहकर…
जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की। लोगों ने आश्वस्त किया कि अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिलेगा। इस अवसर पर अनेक शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया और भविष्य में लगातार निगरानी रखने का आश्वासन दिया गया।