

जनपद गोरखपुर के थाना चौरी चौरा क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का सख्त शिकंजा जारी है। थाना चौरी चौरा पुलिस ने एक संगीन मामला उजागर करते हुए आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का ठेला बरामद किया है।,पढिए पुरी खबर
जान से मारने की धमकी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के थाना चौरी चौरा क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का सख्त शिकंजा जारी है। थाना चौरी चौरा पुलिस ने एक संगीन मामला उजागर करते हुए आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का ठेला बरामद किया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा सौरभ झाँ की अगुवाई में हुई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, एक आपराधिक घटना में अभियुक्त अरविन्द पुत्र स्व0 भुसी प्रसाद निवासी भटौली बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया ने वादी के घर में घुसकर गाली-गुफ्ता की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसी दौरान अरविन्द ने वादी का ठेला भी चोरी कर ले लिया। पीड़ित के तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। थाना चौरी चौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 469/2025 के तहत आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3), 303(2) बीएनएस तथा बाद में बरामदगी के आधार पर 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
कब्जे से चोरी का ठेला बरामद
पुलिस टीम ने बड़े परिश्रम व समर्पण के साथ अभियुक्त अरविन्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का ठेला बरामद किया। यह ठेला पुलिस के लिए अहम साक्ष्य बन गया है, जो पूरी घटना की सच्चाई उजागर करने में सहायक साबित होगा। गिरफ्तारी की टीम में उ0नि0 सौरभ झाँ, कां0 आजाद अली, व कां0 सुनील कन्नौजिया शामिल थे, जिन्होंने घटना के तुरंत बाद कारगर कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा
अधिकारियों ने बताया कि अपराधी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अभियुक्त पहले से भी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे अपराधियों के विरुद्ध सटीक सूचना देने में सहयोग करें ताकि अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।