

इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है, जहां सुशीला कार्की ने नेपाल के अंतरिम पीएम के तौर पर सुशीला कार्की ने शपथ ले ली है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने का फैसला लिया है।
राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
Nepal: इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है, जहां सुशीला कार्की ने नेपाल के अंतरिम पीएम के तौर पर सुशीला कार्की ने शपथ ले ली है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने का फैसला लिया है।
सुशीला कार्की बनी नेपाल की अंतरिम पीएम की शपथ#Nepal #Sushilakarke pic.twitter.com/yNjdeEWgMZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 12, 2025
राष्ट्रपति के साथ सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल की मौजूदगी में Gen-Z समूहों की बैठक में सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने पर सहमति बनी।
इसके बाद राष्ट्रपति पौडेल ने कार्की को भी मीटिंग के लिए बुलाया था और उनसे इस जिम्मेदारी को संभालने का अनुरोध किया, जिसे नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।
कार्की, जो कि एक प्रतिष्ठित पूर्व प्रधान न्यायाधीश हैं, को देश के सामने मौजूद राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए चुना गया है।
कौन है सुशीला कार्की
शीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल के बिराटनगर में हुआ था। 1975 में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की और 1978 में त्रिभुवन विश्वविद्यालय से क़ानून की पढ़ाई पूरी की।1979 में उन्होंने बिराटनगर में वकालत की शुरुआत की। 1985 में धरान के महेंद्र मल्टीपल कैंपस में वे सहायक अध्यापिका के रूप में भी कार्यरत रहीं। उनकी न्यायिक यात्रा का अहम पड़ाव 2009 में आया, जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट में अस्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया।2010 में वे स्थायी न्यायाधीश बनीं. 2016 में कुछ समय के लिए वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहीं और 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद संभाला।